न्यूज11 भारत
रांचीः 1 जून ( बुधवार ) को सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोलियम कंपनी IOCL ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कटौती की है. इस तरह राजधानी रांची में आज से 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2504 रुपये से घटकर 2375 रुपये कम हो गई. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में हुई गिरावट से होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को कुछ हद तक राहत मिली हैं लेकिन इससे आम आदमी के बजट पर कुछ खास अंतर आने वाला नहीं है.
इधर 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 19 मई वाले रेट पर ही उपलब्ध है यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए उन्हें इस महीने भी 1060.50 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे.
पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कमी लाकर केंद्र सरकार ने भले ही राहत देने का प्रयास किया हो, लेकिन इससे कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. खाद्य सामाग्रियों में महंगाई अब भी चरम पर है, वहीं महंगाई के इस दौर में आज भी आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है.
ये भी पढ़े...पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले वाहनों का होगा भुगतान, मांगा गया लॉग बुक
पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार किया गया था बदलाव
बता दें, मई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बदलाव किया गया था. पिछ्ले महीने 7 मई को पहली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. उसके बाद 19 मई को भी 3.5 रुपये दाम बढ़ाए गए थे. तब से अबतक घरेलू गैस सिलेंडर 1060.50 रुपये पर ही उपलब्ध है.
प्रत्येक महीने की पहली तारीख को जारी होती हैं नई कीमतें
आपको बता दें, रसोई गैस की नई कीमतें हर महीने की पहली तारीख को जारी होती हैं. हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने मई महीने में एक सप्ताह के अंतराल पर दो बार इनकी कीमतें जारी की थीं.