झारखंडPosted at: जून 01, 2022 पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले वाहनों का होगा भुगतान, मांगा गया लॉग बुक
न्यूज11 भारत
रांची: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल चुनावी ड्यूटी कार्य में किया गया है उनका भुगतान करने की तैयारी रांची जिला प्रशासन कर रहा है. इसके तहत अधिग्रहित किए गए वाहन के मालिकों को वाहन किराया का भुगतान करने के लिए वाहन का लॉग बुक मांगा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद भी वाहन चालकों द्वारा लॉग बुक जमा नही किया गया है. जिसके कारण वाहन के किराया का भुगतान करने में कठिनाई आ रही है. दरअसल अंतिम भुगतान की गणना नहीं हो पा रही है. ऐसे में सभी वाहन मालिकों से रांची जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव के लिए गठित वाहन कोषांग के वरीय प्रभारी ने 3 जून तक वाहन का लॉगबुक समाहरणालय भवन के बी ब्लॉक स्थित कमरा नंबर- 413 में जमा करने कहा है. लॉग बुक जमा नहीं करने पर किराया राशि का भुगतान में कठिनाई होने पर वाहन मालिकों को ही जिम्मेवार माना जाएगा.