न्यूज़11 भारत
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों से रुक- रुक कर बारिश हो रही है. तेज हवा के साथ हलकी बारिश हो रही है. 27 जुलाई तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. राजधानी रांची समेत पच्क्षिम सिंहभूम, पू्र्वी सिंहभूम, बोकारो, हाजारीबाग, रामगढ़, खुंटी, सरायकोला समेत अन्य जिलों में रुक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि 27 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है
पिछले 24 घंटे में कितनी बारिश हुई
शुक्रवार को राजधानी रांची में नौ मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है. जमशेदपुर में बारिश लगभग 15 मिमी रही. पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की गयी है. रांची में भी आसमान में बादल नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही धनबाद, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा एवं रामगढ़ जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गयी है. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है जिसे लेकर मौसम विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़े... मणिपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
मानसून झारखंड में फिर हुआ कमजोर
बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इससे झारखंड को ज्यादा फायदा नहीं होगा लेकिन शुक्रवार व शनिवार को कुछ इलाकों में गर्जन के साथ दोपहर के बाद बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम के एक बार फिर कमजोर होने की बात कही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन आंध्र प्रदेश और ओडिशा इलाके से गुजर रहा है. झारखंड से दूर रहने के कारण इसका भी खास फायदा नहीं मिल रहा है.
झारखंड में फिर सूखे के आसार
झारखंड में औसत से कम बारिश होने की वजह से खेतों में लगे बिछड़ा और छींटा दोंनो खराब होने शुरु हो रहे हैं. कई जगहों पर खेतों में ठीक से नमी तक नहीं आयी है. राज्य सरकार कृषि विभाग ने भी जिला से रिपॉर्ट मांगी है. भारतीय मौसम विभाग ने 15 जुलाई के बाद वर्षा का अनुमान लगाया था लेकिन मौसम ने ऐसी करवट ली की बारिश कम हुई.