न्यूज़11 भारत
रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक अनोखा तालाब है. जिसमें डुबकी लगाने से दर्जनभर बीमारियों (त्वचा रोग) से छुटकारा मिल जाता है. इस तालाब का नाम छेदी तालाब है. जो हजारीबाग शहर के बड़कागांव रोड स्थित मिशन अस्पताल के बगल में बाबा कमल साह और बाबा आसन साह के दरबार में मौजूद है. मान्यता के अनुसार शरीर में तालाब की मिट्टी लगा कर नहाने से किसी भी तरह का स्किन रोग ठीक हो जाता है.
ये भी पढ़ें... 'ओपेनहाइमर' बनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म
स्थानीय निवासी मो. साबिर के बताया कि जिस किसी व्यक्ति को खुजली, कलकल, दिनाय या अन्य चर्म रोग है. उस व्यक्ति को छेदी तालाब की मिट्टी को पूरे शरीर में लगाकर 15 मिनट तक छोड़ देना है. उसके बाद तुरंत तालाब में डुबकी लगाकर नहाना है. इस दौरान शरीर पर लगी मिट्टी को साफ कर लेना है. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर शनिवार तक लगातार तीन दिन करनी होती है. इससे स्किन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या दूर हो जाती है. यहां सालों से नहाने के लिए लोग पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि यहां तालाब 400 साल पुरानी है और तभी से इसकी खासियत बरकरार है. तालाब के आसपास इन दिनों काफी गंदगी भी देखी जा रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि इसे साफ करवाया जाए, ताकि तालाब की सुंदरता और स्वच्छता हमेशा बरकरार रहे.