न्यूज़11 भारत
रांची: क्रिस्टोफर नोलन अपने आपमें सिनेमा का एक ब्रांड हैं. इस ब्रांड की फैन फॉलोइंग इंडिया में कितनी तगड़ी है, ये अब नोलन की लेटेस्ट फिल्म 'ओपेनहाइमर' से समझा जा सकता है. शुक्रवार को नोलन की फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई. लेकिन गुरुवार से ही इसके टिकट मिलना मुश्किल हो गया था. हाल ये था कि ऑफिशियली 21 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म का इंडिया में पहला शो, 20 तारीख की रात 11 बजकर 59 मिनट बजे का था. सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स में ही, फिल्म के लिए 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे. इस तरह का क्रेज देखते हुए ये पक्का था कि 'ओपेनहाइमर' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है.
ये भी पढ़ें... रांची में हवा व गरज के साथ झमाझम बारिश, जानें अन्य जिलों का मौसम
आपको बता दें कि, ओपेनहाइमर और ग्रेटा गेरविग की बार्बी के बीच टकराव के कारण दर्शकों के बीच बहुत एक्साइटमेंट थी. शुरूआती दिन, ओपेनहाइमर ने बार्बी से काफी अंतर से बेहतर प्रदर्शन किया. बार्बी 5-5.50 करोड़ रुपये इकट्ठा करने में सफल रही, जबकि ओपेनहाइमर ने इस साल भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग का दावा किया, यहां तक कि टॉम क्रूज़ की 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने अपने शुरुआती दिन में 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा, इसने विन डीजल की फास्ट एक्स को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 19 मई को 12.50 करोड़ रुपये के साथ भारत में शुरुआत की थी.