न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य के कई अस्पतालों में डॉक्टरों पर हमला अब भी नहीं थमा है ताजा खबर कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MGM का है जहां एक परिवार ने एक डॉक्टर के चेंबर में घुसकर उसके साथ पहले बदतमीजी की और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी. डॉक्टर की पिटाई के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी है. जिसके कारण अस्पताल पहुंच रहे मरीज इधर-उधर परेशान भटक कर रहे है.
दरअसल, जिले के छाया नगर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया लेकिन जन्म के तीसरे ही दिन बच्चे की मौत हो गई. इसपर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. कि बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है. जिसके बाद देर रात परिजनों ने डॉक्टर के चेंबर में घुसकर हंगामा करते हुए डॉक्टर को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद नर्स और कंपाउंड वहां से भाग निकले. परिजनों के इस हंगामा से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
इधर इस घटना की जानकारी अधीक्षक को दे दी गई है. मामले में अधीक्षक ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. लेकिन वीडियो में जो दिख रहा है यह अस्पताल के लिए शर्मनाक है.