न्यूज 11 भारत
रांची :पिछले कुछ समय से प्रदेश में चोरी की घटनाओं में वृद्धी देखने को मिली है. इस को लेकर प्रशासन लगातार चोरों को पकड़ने की कवायद में लगा हुआ था. इसी क्रम में बिरसानगर पुलिस ने चड्डी-बनियान गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने पिछले कुछ समय में चाकुलिया, बागबेडा ,बिरसानगर,चांडिल और आरआईटी के इलाकों में कई बार चोरी की है. इस बाबत पुलिस ने आठ को गिरफ्तार किया है साथ हीं जेवर और टीवी के अलावा अन्य चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है.
बैलून बेचने के नाम पर रेकी करते थे
यह गिरोह पहले चोरी करने की जगह चुनता और फिर वहां बैलून बेचने के नाम पर रेकी करता. इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल थी. इनका काम था रेकी कर गिरोह के पुरुषों को इसकी जानकारी देना. इन्होनें जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था. यहीं से जिले के अलग-अलग जगहों पर जा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे.
3 जून की रात आरोपियों ने बागबेड़ा में चोरी करी थी, जिसके बाद 15 जून को बिरसानगर गुड़िया मैदान के पास और 30 जून को चाकुलिया के दो घरों में भी चोरी की. आगे बर्माइंस में चोरी करने का इनका प्लान था. लेकिन , उससे पहले हीं ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं.