झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2023 बीच सड़क पर सनकी युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगाई आग
युवक ने खुद को आग क्यों लगाई यह किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है
न्यूज11 भारत
रांचीः जमशेदपुर में एक चालक ने खुद को आग लगा ली. यह मामला जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर रोड नंबर दो की बताई जा रही है. यहां एक चालक ने बीच रोड में खुद को आग लगा लिया. आग लगाने के बाद वह इधर से उधर भागने लगा. आग लगने के बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सब समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था
बता दें कि शनिवार दोपहर में जमशेदपुर के मानगो में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक ने बीच सड़क पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार यह युवक कपाली के अलीनगर निवासी बताया जा रहा है. जिसका नाम सिकंदर बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दिया गया है. युवक के परिजन हॉस्पीटल में पहुंच चुके हैं. परिजनो के अनुसार वह घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था. उसने खुद को आग क्यों लगाई यह किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है.