न्यूज11 भारत
रांचीः ईडी ने तीसरी बार जेल अधीक्षक हमीद अख्तर को समन भेजा है. ईडी ने आज 27 जून को भी हाजिर होने का निर्देश दिया था पर वे हाजिर नहीं हुए. 30 जून को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जेल अधीक्षक को फिर से समन भेजा गया है. इससे पहले भी दो बार जेल अधीक्षक को समन भेजा जा चुका है पर वे अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं. अब तीसरी बार उनको समन भेजा गया है.
ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर नाबालिग ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
जेल मैनुअल और सीसीटीवी को लेकर होगी पूछताछ
ईडी ने होटवार स्थित कारागार के जेल मैनुअल और सीसीटीवी को लेकर पूछताछ करने वाली है. इसके साथ ही साथ जेल अधीक्षक से प्रेम प्रकाश और छवि रंजन से मुलाकात सहित जेल मैनुअल को लेकर होगी पुछताछ. ईडी के पीएमएलए कोर्ट के आदेश पर जेल के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया लेकिन ईडी फुटेज को पर्याप्त नही मान रही है. इसी को लेकर सीसीटीवी फुटेज के मामले में ईडी जेल अधीक्षक से पूछताछ करने वाली है.