न्यूज11 भारत
रांचीः प्यार किसी को भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है. प्यार छोटे उम्र के बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति को भी हो सकती है. ऐसा ही एक खबर पलामू से निकलकर सामने आ रही है. शहर थानाक्षेत्र के सुदना बैंक कॉलोनी में प्यार में पागल एक नाबालिक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. नाबालिग युवक का नाम रोशन कुमार सोनी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक अपना घर छोड़कर दोस्त के यहां रेंट पर रहा था. इसी घर में उसने सुसाईड किया. अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात पर झगड़ा होने पर उसने सुसाइड कर लिया.
आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार युवक को किसी लड़की से फोन पर बेइंतेहा मोहब्बत हो गई थी. वह दिनभर फोन पर लड़की से व्यस्त रहता था. इसको लेकर एक दिन घरवालों ने युवक को डांट लगाई. इस बात से खफा होकर युवक ने घर छोड़ दिया और अपने दोस्त शुभम के यहां रेंट पर रहना शुरु कर दिया. युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा. इस नोट में लड़के ने लिखा, मैं अपना सबकुछ खो चुका हूं, मैं अपनी मर्जी से जिंदगी खत्म कर रहा हूं, सभी अपना ख्याल रखिएगा. मुझे माफ कर देना.
कैसे घटी घटना
सोमवार की रात 10 बजे जब शुभम काम से लौटा तो दरवाजा खोलने के लिए रोशन को आवाज दिया पर काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद शुभम ने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इसकी जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस जब घटनास्थल पर दरवाजा तोड़कर कमरे में गयी तो वहां रोशन फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. पास में ही सुसाईड नोट रखा हुआ था. रोशन पंचमुहान स्थित ओम अलंकार ज्वेलर्स में कारीगर का काम करता था. पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच कर रही थी तो पता चला कि रोशन करीब तीन दिनों से दुकान नहीं आ रहा था. अंदाजा जताया जा रहा है कि इसी दौरान युवक की अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ होगा तब गुस्से में आकर उसने आत्महत्या की होगी.