झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2022 ईडी ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को भेजा नोटिस
अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में गिरफ्तार कराने में रही है अमित अग्रवाल की भूमिका

न्यूज11 भारत
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को नोटिस भेज कर क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. अधिवक्ता राजीव कुमार से हो रही पूछताछ के तीसरे दिन ईडी ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल ने 31 जुलाई को कोलकाता में अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कराया था. उन्होंने कहा था कि यह रकम झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन एक जनहित याचिका 4290 ऑफ 2021 में रीलैक्सेशन दिलाने के एवज में अधिवक्ता राजीव कुमार को दी गयी थी. इसके लिए अधिवक्ता की तरफ से एक करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. 31 जुलाई के बाद से राजीव कुमार कोलकाता के अलिपुर जेल में थे. उन्हें रविवार देर रात ईडी की टीम रिमांड पर रांची लेकर आयी थी. 22 जुलाई से ईडी लगातार राजीव कुमार से पूछताछ कर रही है. वे आठ दिनों की रिमांड पर हैं. ईडी की टीम ने रिट याचिका 4290 ऑफ 2021 में सभी आरोपियों के बारे में पूछताछ की. इसमें कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल का भी नाम था. रिट याचिका के माध्यम से झारखंड में शेल कंपनियों के जरिये हो रहे निवेश की सीबीआइ जांच की मांग की थी. याचिका में सीएम हेमंत सोरेन, सीबीआइ, ईडी को भी पार्टी बनाया गया था. यह कहा गया था कि 32 शेल कंपनियों के जरिये झारखंड से काफी पैसे इधर से उधर किये गये हैं.
ये भी पढ़ें... पीड़ित मुआवजा के आधार पर जमानत देना गलत - SC