झारखंडPosted at: अगस्त 24, 2022 प्रेम प्रकाश के घर से ईडी ने बरामद किए दो AK-47 राइफल
न्यूज11 भारत
रांचीः रांचीः राजधानी रांची के 11 समेत राज्य के कुल 17 ठिकानों पर ईडी आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है. इस बीच अब खबर मिली है कि ईडी ने प्रेम प्रकाश के घर से दो AK-47 राइफल बरामद किए है. आपको बता दें, ईडी की टीम रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल्ले जहां प्रेम प्रकाश का दफ्तर है छापेमारी कर रही है. इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी, अशोक नगर समेत कई जगहों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
खबर है कि ईडी द्वारा बरामद किया गया यह 2 राइफल प्रेम प्रकाश के दो अंग रक्षकों के है