झारखंडPosted at: जून 27, 2023 सरायकेला में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के दो कंपनियों में ईडी की दबिश
ईडी ने 0.19 एकड़ जमीन को जप्त कर लिया है.
न्यूज11 भारत
रांचीः ईडी की दबिश इन दिनों पूरे झारखंड में जोर-शोर से छाया हुआ है. आए दिन ईडी की टीम पूरे राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसी का नतीजा है कि आज कई आला अधिकारियों के साथ-साथ बड़े माफिया भी जेल में बंद है. इसी दौरान अब ईडी ने सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के दो कंपनियों में मंगलवार को रांची से पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की और 0.19 एकड़ जमीन को जप्त कर लिया है.
मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित प्रमाण मिले हैं
बताया जा रहा है कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित प्रमाण पाए गए हैं. हालांकि इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है. वैसे कंपनी परिसर में एक नोटिस चस्पा किया गया है जिसमें लिखा गया है कि पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर धारा 8 (7) प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है.