झारखंडPosted at: जून 27, 2023 रांची के मांडर इलाके में सर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप
जंगल से सर कटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया है.
न्यूज11 भारत
रांचीः रांची के मांडर थाना क्षेत्र से जंगल में एक सरकटी लाश मिली है. क्षेत्र में लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है. इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार यह लाश मांडर थाना क्षेत्र के हातमा जंगल से बरामद की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है कि यह लाश जंगल में आई कैसे ? जंगल से सर कटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया है.
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी
पुलिस के शुरुआती जांच में जानकारी मिल रही है कि जानवरों के द्वारा कब्रिस्तान से शव को बाहर निकाला गया और फिर जंगल में लाकर छोड़ दिया गया. हालांकि मांडर थाने की पुलिस हत्या सहित सभी बिंदुओं पर फिलहाल जांच कर रही है लेकिन घटनास्थल से सर अब तक बरामद नहीं किया गया है. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों से भी लगातार पूछताछ किया जा रहा है कि आखिर यह लाश किसकी है.