न्यूज11 भारत
रांची: मंगलवार (30 मई) को ईडी ने प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकाने पर छापेमारी की थी. ईडी ने प्रदीप यादव के करीबी पीएचईडी के ठेकेदार अजय कुमार झा उर्फ मिकी के यहां से 60 लाख रुपये बरामद किये हैं. वहीं, दुमका में ही मनोज अकेला के घर से भी ईडी को 5 लाख रूपए मिले. मनोज सरकारी कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के नाम पर टेंडर लेता था. साथ ही ईडी को कई डिजिटल इक्यूपमेंट समेत पेनड्राइव मिले है. वह अभी भागा हुआ है. जिसकी जांच होगी. ईडी की रेड खत्म हो गई है. रांची सहित संथाल में एक साथ 12 लोकेशन पर एक साथ रेड हुई थी.
ईडी की टीम दुमका के पेयजल और स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा और विनोद लाल के घर भी छापेमारी की गई. संवेदक विनोद कुमार लाल नगर परिषद दुमका के निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं. जबकि संवेदक अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा अध्यक्ष रहीं हैं. दोनों का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ.