न्यूज11 भारत
रांचीः साहिबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत खासटोला गांव में बम की चपेट में आने से चार बच्चे जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार बच्चे कचरे में रखे बम को गेंद समझकर खेलने लग गए जिसके बाद कि अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे अभी फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस ब्लास्ट में घायल हुए बच्चों में 11 वर्षीय राकिब शेख, 9 वर्षीय परवीन खातून, 8 वर्षीय मोमेना खातून और 7 वर्षीय तारिक शेख हैं.
कचरे में बम आया कैसे, पुलिस मामलें की जांच में जुटी
क्षेत्र में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गई. पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर कचरे के ढेर में ये बम आया कैसे. इस घटना में घायल बच्चों के परिजनों के अनुसार खासटोला स्थित एक जर्जर सरकारी भवन में बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक धमाके की जोरदार आवाज सुनाई पड़ी. पास जाकर देखने पर बच्चे खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे कचरे में रखे बम को गेंद समझकर खेलने लगे तभी धमाका हुआ. जिसकी चपेट में आने से 4 बच्चे जख्मी हो गए.