न्यूज़ 11 भारत
रांची : क्रिकेट के बाद धोनी अब फ़िल्मी दुनिया में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. जल्द हीं धोनी अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही तमिल फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' के साथ फ़िल्मी दुनिया में कदम रखेंगे. धोनी इस फिल्म के निर्माता हैं और बतौर निर्माता ये उनकी पहली फिल्म होगी.
सोमवार को धोनी लांच करेंगे फिल्म का ट्रेलर
जल्द हीं फिल्म एलजीएम यानी लेट्स गेट मैरिड सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 10 जुलाई को खुद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लांच करेंगे. इसको लेकर धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसकी जानकारी भी दी है. अब देखने वाली बात होगी क्रिकेट के मैदान पर तमाम कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले धोनी फ़िल्मी पिच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
साक्षी संभालेंगी निर्माता की जिम्मेदारी
जानकारी के लिए बताते चलें कि धोनी ने धोनी एंटरटेनमेंट नाम से अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोली है. जिसके तहत वो फ़िल्में प्रोड्यूस करेंगे. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तमिल फिल्म एलजीएम जल्द हीं रिलीज होगी. जिसका टीजर बीते महीने सात जून को जारी किया था. इस फिल्म का निर्देशन रमेश थमिलमानी कर रहे हैं . वहीं प्रोड्यूसर के आगे साक्षी सिंह धोनी लिखा गया है. यानी फिल्म के प्रोडक्शन का काम साक्षी देख रही हैं. फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं. इनके अलावा नादिया और योगी बाबू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.