न्यूज़ 11 भारत
रांची :बाबा नगरी में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. बाबा के जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से हीं पूरा कांवरिया पथ महादेव के भक्तों से अटा रहा. लगभग 2 लाख भक्त कांवड़ लेकर बाबा की नगरी पंहुचे हैं. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी को लेकर पूरी बाबा नगरी उल्लासित नजर आ रही है. इसको लेकर प्रशासन भी काफी सक्रिय है.
देवघर में उमड़ा आस्था का सैलाब
देवघर में पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों का उत्साह अपने चरम पर है. देर रात से हीं भक्तों की लम्व्बी लंबी कतारें लग गईं. देश के हर कोने से भक्त महादेव को जलाभिषेक करने पंहुच रहें हैं. बोल बम महामंत्र की धुन सुबह से रात तक गूंजती रही. इस मन्त्र की धुन पर बाबा के भक्त भी झूमते नजर आये. इस दौरान उनका उत्साह चरम पर था. इस दौरान बिहार झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी शिवभक्त यहाँ पंहुचे हैं. दूर दुर से आये भक्तों में थकान का नामोनिशान भी देखने को नहीं मिला.
सीसीटीवी से मेले की गतिविधियों पर रहेगी नजर
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी काफी सक्रिय है. इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर काफी तैयारियां की गईं है. मेले में रविवार और सोमवार को कांवरियों की लम्बी कतार लगती है जो 15 किमी तक लम्बी हो जाती है. जिससे कई बार कांवरियों को बहुत गर्मी महसूस होती है. और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसे लेकर इस बार कांवरियो पर पानी के फुहारों का छिड़काव किया जाएगा. मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं इसके लिए लगभग 9000 पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. इसमें 35 डीएसपी, 120 इंस्पेक्टर, 726 सब इंस्पेक्टर, 1100 एएसआई, 6200 जवान और 500 महिला समेत दो बम निरोधक दस्ता, दो अश्रुदस्ता और दो एटीएस भी रहेंगे. इसके अलावा मेले में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी भी लगायी गयी है. जिससे मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकें.