रांची: रांची में मुहर्रम 2021 का जुलूस निकाला जाएगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक में गुरुवार को यह निर्णय हुआ. तय हुआ कि मोहर्रम 2021 का जुलूस एवं धार्मिक कार्य सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शानो-शौकत के साथ निकाला जाएगा. मालूम हो कि वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में कोरोना को देखते हुए जुलूस नहीं निकाला गया था.
इस साल निकाला जाएगा जुलूस
इधर, कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होने के बाद यह निर्णय निर्णय लिया गया कि इस साल जुलूस निकाला जाएगा. हालांकि, इस सिलसिले में आने वाले दिनों में बैठक कर फैसले पर मुहर लगाई जाएगी. मौके पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर्रहमान, हाजी मासूम गद्दी, हाजी साहब अली, मो शफिक, गुलाम रसूल, मो. हुसैन, आफताब आलम, हाजी मो इस्लाम, जियारत अंसारी, फैसल गद्दी, हाजी रब्बानी, मंसूर चिश्ती, रोजन गद्दी, जमील गद्दी, महफूज गद्दी, हाजी मोइन, करीम खान, मो हशमत, मो. जिलानी, मो. शोएब, मंसूर गद्दी, इकराम पप्पू, अब्दुल बारी, मो सरफराज समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:- COVID ANTIBODIES में मध्यप्रदेश आगे, केरल सबसे पीछे: ICMR
जावेद गद्दी चुने गए अध्यक्ष
मुहर्रम 2021 को लेकर धौताल अखाड़ा, इमाम बख्श अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले तमाम अखाड़ा के खलीफा की बैठक सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के कार्यालय मेन रोड स्थित मधुबन मार्केट परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी ने किया. धवताल अखाड़ा के खलीफा व इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मोहम्मद महजूद सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. सभी खलीफा ने सर्वसम्मति से जावेद गद्दी को कमेटी का नया अध्यक्ष चुना. मालूम हो कि गुल मोहम्मद गद्दी के निधन के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त था.