Friday, Oct 17 2025 | Time 06:05 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


COVID ANTIBODIES में मध्यप्रदेश आगे, केरल सबसे पीछे: ICMR

COVID ANTIBODIES में मध्यप्रदेश आगे, केरल सबसे पीछे: ICMR

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के तीसरी लहर के बीच देश के लिए साकारात्मक खबर सामने आइ है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में 70 फीसद से अधिक कोविड एंटीबॉडी पाइ गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के सीरो सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश की 79 फीसद और राजस्थान की 76 फीसदी आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है. वहीं, इस मामले में केरल सबसे पीछे है. यहां के सिर्फ 44 फीसद लोगों में ही एंटीबॉडी मिली है.


इन नमूनों का किया गया परीक्षण 


मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान कोविड-19 एंटीबॉडी के मामले में दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार जून-जुलाई में राजस्थान के विभिन्न शहरों से कुल 1,226 रैंडम सैंपल लिए गए. जब इन नमूनों का परीक्षण किया गया तो 934 नमूनों में एंटीबॉडी पाइ गई. इस सर्वे रिपोर्ट ने राज्य के लोगों में कोविड एंटीबॉडी की मौजूदगी का संकेत दिया है.


इसे भी पढ़ें:- राज्यपाल से मनीष जायसवाल ने की मुलाकात


क्या कहता है सीरो सर्वे रिपोर्ट 


सीरो सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि देश भर में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी मध्य प्रदेश के लोगों में पाई गई है, जो कि लगभग 79 फीसदी आबादी में है. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ढाई महीने (अप्रैल, मई और मध्य जून तक) में करीब 6 लाख पॉजिटिव केस मिले थे. कोरोना वायरस के कारण 6,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.


कितने राज्यों में कितने-कितने प्रतिशत हैं एंटीबाडी 


मध्य प्रदेश अपनी 79 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि राजस्थान 76.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, बिहार के लोगों में 75.9 प्रतिशत, गुजरात में 75.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत, उत्तराखंड में 73.1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 70.2 प्रतिशत एंटीबॉडी पाइ गई है.


इसी तरह कर्नाटक के 69.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली है. इसके बाद, तमिलनाडु में 69.2 फीसद, ओडिशा में 68.1 फीसद, पंजाब में 66.5 फीसद, तेलंगाना में 63.1 फीसद, जम्मू-कश्मीर में 63 फीसद, हिमाचल प्रदेश में 62 फीसद, झारखंड में 61.2 फीसद, पश्चिम बंगाल में 60.9 फीसद, हरियाणा 60.1 फीसद, महाराष्ट्र 58 फीसद, असम 50.3 फीसद और केरल में सबसे कम 44.4 फीसद एंटीबॉडी मिली है.


 


 


 


 

अधिक खबरें
आप भी हैं सफेद पानी की समस्या से परेशान तो अपनाएं आयुर्वेद की ये नुस्खें, दिखेगा साकारात्मक असर..
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 6:56 AM

हर दस में से 8 महिला सफेद पानी के प्राब्लम से जूझ रही होती है. सफेद पानी महिलाओं से जुड़ी एक आम समस्या में से है. इसमें प्रायवेट पार्ट से व्हाईट डिस्चार्ज होता है,

51 के हो चुके हैं ऋतिक रोशन, क्या बॉडी है वाह.. ये है फिटनेस सिक्रेट
अगस्त 23, 2025 | 23 Aug 2025 | 9:36 PM

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपने डेली रुटीन व अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. अपने डाइट का भी वे पूरा ख्याल रखते हैं. बॉलूवुड स्टार के पर्सनल सेफ शुभम विश्वकर्मा ने हेल्थ शॉट्स को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं. एक दिन में सिर्फ एक ही बार खाना खाते हैं. वहीं ऋतिक रोशन एक दिन में हर तीन घंटे में खाना खाते हैं.

कम नींद लेना सेहत के लिए खतरनाक साथ ही रिश्ते भी टूटने की संभावना, रात में इतने घंटे नींद लेना जरुरी..
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 4:23 PM

रात में अच्छी नींद लेना स्वास्थय के लिए काफी जरुरी होता है, ये हमारे शरीर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए बहुत जरूरी है.

खड़े होकर पानी पीना सच में है खतरनाक, इसी से होती है घुटनों में दर्द की बीमारी? आइए जानते हैं..
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 4:03 PM

अक्सर आपने सुना होगा कि खड़े होकर पानी पीने से घुटने में दर्द की बीमारी होती है. क्या सच में ऐसा होता है आइए जानते हैं इसके वैज्ञानिकता के बारे में..

Brain Eating Amoeba: ये है दिमाग खाने वाला अमीबा, ऐसे पहुंचता है दिमाग में और बनता है मौत का कारण ..
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 5:55 AM

दिमाग खाने वाली कहावत तो आपने सुना होगा लेकिन आइए जानते हैं दिमाग खाने वाला अमीबा के बारे में. Brain eating amoeba Naegleria fowleri नाम का एक ऐसी खतरनाक infection है जो दिमाग को बड़ा प्रभावित करता है. केरला में हाल ही में इसको लेकर एक बच्ची की मौत हो गई जिसको लेकर चिंता काफी बढ़ गई है.