न्यज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: झारखंड में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहा है. वे दिनदहाड़े कहीं भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे है. बीते दिन अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई. अब गोलीबारी की ही एक खबर जमशेदपुर से सामने आई है. यहां अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की इससे एक युवक को गोली लगी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बता दें, यह घटना जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत एनएच33 स्थित सिटी इन होटल के के पास की है जहां अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाई इस गोलीबारी में मानगो के रहने वाले एक युवक को गोली लगी है. युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लगभग पांच राउंड फायरिंग की है. हालांकि अपराधियों ने इस गोलीकांड को किस वजह से अंजाम दिया है इसका अबतक खुलासा नहीं हो पाया है.
आपको बता दें, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपराध संगठित गिरोह के अपराधी गोलीबारी और फायरिंग जैसे घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं वे राज्य के कारोबारियों को अफना निशाना बनाते हुए किसी भी जगह पर अचानक फायरिंग कर रहे है. इससे राज्य के कारोबारियों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है.