Wednesday, Dec 17 2025 | Time 01:43 Hrs(IST)
झारखंड


चूहों तक पहुंचा कोरोना, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता कहीं "प्लेग" न बन जाए ये संक्रमण

चूहों तक पहुंचा कोरोना, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता कहीं

न्यूज11 भारत


रांची: कोरोना के नए नए वेरिएंट को देश दुनिया देख ही चुकी है. कोरोना के प्रचंड तबाही के बाद एक बार दुनिया ने उबरना शुरू ही किया था कि खबर आई कि इंसानों के बाद अब चूहों में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जी हां, एक सनसनीखेज रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में चूहों में भी अब कोरोना वायरस फैलने लगा है.

 

बता दें कोरोना के कारण अमेरिका में भारी तबाही मची थी वहीं हाल ही हुई एक स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इधर अनुमान है कि न्यूयॉर्क सिटी में करीब 80 लाख चूहे है. वहीं एमबायो-अमेरिकन फॉर माइक्रोबायोलॉजी की एक ओपन-एक्सेस जर्नल में जारी स्टडी में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के चूहे को कोविड वेरिएंट से संक्रमित होने की प्रबल संभावना है.

 

वहीं इसे लेकर रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने साफ किया है कि कोरोना वायरस के जानवरों से इंसानों में फैलने की आशंका बेहद दुर्लभ है.मालूम हो कि इसे लेकर अध्ययन के प्रधान अन्वेषक डॉ. हेनरी वान ने कहा कि यह नई स्टडी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच पर जोर डालते हैं. साथ ही उन्होने कहा कि ‘चूहों की आबादी में वायरस का जोखिम यह निर्धारित करने के लिए है कि क्या वायरस जानवरों में फैल रहा है और नए स्ट्रेन में विकसित हो रहा है, जिससे मनुष्यों को खतरा पैदा हो सकता है.

 


 

’यदी ऐसा हुआ तो वैज्ञानिको को चिंता है कि जैसा 13वीं शताब्दी के मध्य में यूरोप में ‘बुबोनिक प्लेग‘ने तबाही मचाई थी वैसा ही नजारा न बन जाए. बता दें ये वो ओर था जब तकनीकी रूप से दुनिया पिछड़ी हुई थी. ऐसे में प्लेग ने ऐसा तांडव मचाया कि आधा यूरोप ही साफ हो गया. अकेले यूरोप और अफ्रीका देशों में मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो 75 से 200 मिलियन लोगों की मौत हुई थी.

 

बता दें इस दौर में लगभग पांच सालों में किसी की मौत होना एकदम आम बात हो गई थी. हालत ये थी कि दिन में जितने लोगों को गड्ढा खोद के दफनाया जाता था, अगले दिन उतने ही और लोगों की मौत हो जाती थी. किसी को इतना भी समय नहीं मिलता था, कि वह मरने वाले पर शोक मनाए. लोग इलाज के बजाए बीमार व्यक्ति का मौत ही एक आखिरी रास्ता है ऐसा मानने लगे थे.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.