Thursday, Dec 18 2025 | Time 06:46 Hrs(IST)
झारखंड


लैंड फॉर जॉब घोटाला: 600 करोड़ से अधिक के लेनदेन के सबूत ईडी के पास, लालू परिवार के ठिकानों से मिले करोड़ो कैश

लैंड फॉर जॉब घोटाला: 600 करोड़ से अधिक के लेनदेन के सबूत ईडी के पास, लालू परिवार के ठिकानों से मिले करोड़ो कैश

न्यूज11 भारत


रांची: लैंड फॉर जॉब मामलें में इडी को अबतक कई ऐसे सबूत मिल चुके हैं जो लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा सकती है. बता दें अबतक बेहिसाब लालू यादव के परिवार और करीबियों के पास से करीब एक करोड़ रुपये नकद मिला है. वहीं करीब 600 करोड़ के लेन-देन के अवैध कारोबार का पता चला है.

 

मीडीया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस छापे में 600 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है. ईडी ने यह भी दावा किया है कि लालू प्रसाद के परिवार की ओर से रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पूंजी का निवेश किया गया है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. बता दें इस मामले में ईडी ने एक साथ लालू के परिवार और करीबियों के करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

 

मालूम हो शुक्रवार को राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री व लालू के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, चंदा यादव, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना, प्रवीण जैन और अजय कुमार के यहां छापेमारी की गयी थी. देश के अलग अलग जगहों पर इडी ने एक साथ रेड की थी, जांच एजेंसी ने पटना, दिल्ली, रांची, मुंबई, यूपी व हरियाणा में ईडी ने एक साथ करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी.





 

वहीं बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में राजद सुप्रिमों लालू यादव की बेटियों और तेजस्वी यादव के घर पर 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर मिले. वहीं बरामद सोने में डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का शामिल है. इधर ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि छापेमारी में लगभग 600 करोड़ रुपये की आपराधिक आय का पता चला है. अब तक की जांच में पता चला है कि 600 करोड़ की संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गयी.

 

इनमें से 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मिली है, वहीं, बेनामी लोगों के नाम पर 250 करोड़ रुपये के लेन-देन किये गये हैं. आगे ईडी ने बताया कि अब तक के जांच से पता चला है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर कई जमीनों की अवैध रूप से रजिस्ट्री करायी गयी थी. इन जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रूपये से ज्यादा है. वहीं बताते चलें कि ईडी ने इन जमीनों की रजिस्ट्री के लिए खडे़ किये गये कई बेनामी लोगों, फर्जी संस्थाओं और दूसरे लोगों की पहचान कर ली है.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.