न्यूज 11 भारत
साहिबगंज/डेस्क: गंगा नदी के पानी में मृत मगरमच्छ मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि सावन माह में रोजाना सैकड़ों लोग गंगा नदी में स्नान कर जल लेने आते हैं. वन विभाग के अफसरों ने आम लोगों से आग्रह किया है कि गंगा नदी के पानी में बिना मतलब न जाए. सावधानी पूर्वक स्नान करें. मगरमच्छ से जान माल की हानि हो सकती है. अफसरों के आग्रह के बाद साहिबगंज के गंगा नदी के तट पर मरगमच्छ देखने के लिए आम लोग अब एकत्र हो रहे हैं.
नदी से मृत मगरमच्छ बरामद
साहिबगंज के गंगा नदी में मगरमच्छ होने की पुष्टि हुई है. आज बुधवार को बिजली घाट के समीप दियारा के पास एक मृत मगरमच्छ मिला. इसकी सूचना पर वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा वन विभाग की टीम पहुंची. टीम ने मृत मगरमच्छ को बरामद किया. बरामदगी के पहले मगरमच्छ के मारने की जांच की गई. वन विभाग के अफसरों के अनुसार मृत मगरमच्छ को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.
मछली मारने के जाल में उलझा मगरमच्छ
इस संबंध में डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा की मगरमच्छ मछली मारने के जाल में उलझ गया. जाल में फसने की वजह से उसे भोजन नहीं मिला होगा. संभवत: मगरमच्छ की मौत भूख से हुई होगी. मगरमच्छ के मारने का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. इस क्षेत्र के गंगा नदी के प्रवाह में मगरमच्छ का रिकॉर्ड नहीं था. परंतु हाल के वर्षों में मगरमच्छों को दो बार देखा गया है.