न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः सिमडेगा झामुमो (JMM) जिला कमिटी ने परिसदन में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए चुनावी तैयारी की बिगुल फूंक दी है. बता दें, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आता जा रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी हैं सिमडेगा परिसदन में बुधवार (12 जुलाई) को झामुमो (JMM) जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कांडुलना की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें पार्टी मजबूती पर चर्चा करते हुए आने वाले लोकसभा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों की बिगुल फूंक दी गई.
बैठक के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया कि रांची के सोहराई भवन में विगत दिनों हुए झामुमो के केंद्रीय समिति की बैठक में सिमडेगा जिला कमेटी को नंबर वन कमिटी घोषित किया गया है. जो इस कमिटी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सिमडेगा जिला कमिटी को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. झामुमो सिमडेगा इस बार खूंटी लोकसभा सीट पर पूरी जान लगा देगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी सिमडेगा जिला कमिटी सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट में पूरी तरह अपनी जान फूंक देगी.
बस अब इंतजार है तो चुनावी बिंगुल का- जिलाअध्यक्ष
उन्होंने कहा कि झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर जिला कमिटी चुनावी दंगल में हर हाल में जीत दर्ज कराते हुए पार्टी को मजबूत करेगी. इसी को लेकर बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरा गया. उन्होंने कहा कि जिला कमिटी हरेक शाखा में कमिटी गठित कर ली हैं बस अब इंतजार है तो चुनावी बिंगुल का. जिला कमिटी ने एक स्वर में कहा कि जिला के कार्यकर्ताओं के चुनावी तैयारी का यह बिंगुल आने वाले समय में झामुमो के जीत का शंख नाद भी करेगा. बैठक में जिला सचिव सफीक खान सहित प्रत्येक शाखा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.