न्यूज11 भारत
रांची: आज बुधवार (10 मई) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ विपक्षी मोर्चेबंदी की कवायद के सिलसिले में रांची आ रहे हैं. उनके रांची दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. रांची में वे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य विनोद पांडेय ने जानकारी दी हैं कि दोनों मुख्यमंत्री के बीच मुलाकात आज शाम 5 बजे तय हुई हैं. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह भी पहुंचेंगे.
बता दें, अहम सवाल यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सीएम हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात के क्या मायने हैं. दरअसल, पिछले कुछ समय से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को रोकने के लिए विपक्षी एकजुटता की कवायद चल रही हैं. सभी क्षेत्रीय पार्टियां समय-समय पर इसकी जरूरत बताती हैं. क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेताओं की कुछ मुलाकातें भी इस दरम्यान हुई हैं. नीतीश कुमार तो खुद नहीं कहते लेकिन बिहार में उनके समर्थक मानते हैं कि वह पीएम मैटेरियल हैं और उनकी दावेदारी बनती हैं. हालांकि, यह वक्त बताएगा कि इसका कितना असर झारखंड में होता हैं.