न्यूज11 भारत
रांचीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा देश आग की लपटों से जल उठा है. इमरान के समर्थक पूरे पाकिस्तान में हिंसा, बवाल और हंगामा कर रहे है. जिससे देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए है. इमरान खान के समर्थकों ने सरकार और सेना के खिलाफ जंग का ऐलान भी कर दिया है. प्रदर्शन करते हुए वे सेना मुख्यालय और गवर्नर हाउस हर जगह कब्जा करते हुए देखे जा रहे है. जगह-जगह पर वे आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे है.
पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद
इमरान की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों के हिंसा को देखते हुए सरकार ने पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही देशभर में मोबाइल इंटरनेट के बाद अब ट्विटर सर्विस भी बंद कर दी गई है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर पूरे पाकिस्तान में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित किया गया है. खबर के मुताबिक, फेसबुक और व्हाट्सएप समेत तमाम सोशल मीडिया साइट्स को भी बंद कर दिया गया है.
हिंसा के मद्देनजर कोर्ट में पेश नहीं किए जाएंगे इमरान
इमरान खान को आज यानी बुधवार (10 मई) को कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे हिंसा और बवाल को देखते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान को कोर्ट में पेश नहीं करने का फैसला लिया है. साथ ही इमरान को जिस जगह पर हिरासत में रखा गया है वहीं पर कोर्ट लगाकर उनके न्यायिक हिरासत पर अदालत द्वारा सुनवाई की जाएगी. इस बीच जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) कोर्ट से इमरान खान की अधिकतम रिमांड की मांग कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि इमरान खान को 4-5 दिन की हिरासत में भेजा जा सकता है. बता दें, पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वे इस्लामाबाद हाईकोर्ट में कुछ अन्य मामलों पर सुनवाई के लिए पहुंचे थे. और हाईकोर्ट में अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे.
पाक के अलावे कई अन्य देशों में भी गिरफ्तारी का विरोध
बता दें, पाकिस्तान से लेकर दुनियाभर के कई देशों में इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है और वे सरकार और पाक सेना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी पीटीआई ने टोरंटो, शिकागो, डलास, न्यूयॉर्क, लंदन और मैनचेस्टर के कई क्षेत्रों में प्रोटेस्ट के वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें समर्थक उनके गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है.
गिरफ्तारी के बाद घसीटकर गाड़ी तक ले गए पाक रेंजर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान खान को गिरफ्तारी के बाद घसीटकर गाड़ी तक लिया. जिसके बाद इस्लामाबाद शहर में बवाल और हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए. इसके बाद पूरे देश में समर्थकों द्वारा हिंसक प्रदर्शन होने लगे. वहीं, इमरान खान के गिरफ्तारी से देश का माहौल इतना बिगड़ गया कि सरकार को पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू करनी पड़ी.
जानें किस मामले में हुई है इमरान खान की गिरफ्तारी
आपको बता दें, पाकिस्तानी रेंजर्स ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले पर गिरफ्तार किया है. इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी समेत बाबर अवान ने मिलकर किया था, जिसका उद्देश्य सोहावा तहसील जो पंजाब के झेलम जिले में स्थित है उसमें 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा' प्रदान करना था. हालांकि उनपर यह आरोप है कि अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट के लिए दान की गई जमीन के दस्तावेज में हेरफेर हुई है. साथ ही यूनिवर्सिटी के नाम पर इमरान और उनकी बीवी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली है.