Sunday, Dec 14 2025 | Time 22:44 Hrs(IST)
झारखंड


44 प्रस्तावों की मंजूरी के साथ कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, 244 नयी सिटी बसों की होगी खरीदी

44 प्रस्तावों की मंजूरी के साथ कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, 244 नयी सिटी बसों की होगी खरीदी

न्यूज11 भारत


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 44 नए प्रस्तावों को मंजूरी मिली. वहीं इस बैठक में सरकार ने रांची में 244 नयी सिटी बसें चलाने के लिए 605.42 करोड़ रुपये  की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की. बता दें इस प्रस्तावित राशि से कुल 244 बसों की खरीद की जायेगी. इन नयी बसों में  24 इलेक्ट्रॅानिक बसें भी शामिल हैं.

 

वहीं झारखंड सड़क निमार्ण को लेकर कैबिनेट ने रांची में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-2 निर्माण के लिए 57.82 करोड़ रुपये की योजना को सहमति प्रदान की.इसके अलावा दुर्गा सोरेन चौक-रामपुर-रिंग रोड में 8.8 किमी सड़क को फोनलेन बनाने की योजना को भी  मंजूरी दी. इस बैठक में इस बात पर भी सहमती बनी कि राज्य भर में बननेवाली बहुमंजिली इमारतों में ‘कॉमन टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर’ का निर्माण अनिवार्य किया जाए.कैबिनेट ने इसके लिए ‘झारखंड बिल्डिंग बाइलॉज-2016’ में आवश्यक संशोधन को मंजूरी दी गयी. 

 

इसके अजावा सरकार ने फैसला लिया कि  अब राज्य में बननेवाली बहुमंजिली इमारतों में विद्युत सेवाओं, जलापूर्ति, अग्नि सुरक्षा जैसी अनिवार्य आवश्यकताओं की तर्ज पर ‘डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर’ का निर्माण भी जरूरी होगा. वहीं महत्वपूण फैसला लेते हुए निर्णय लिया गया कि रियल एस्टेट प्रोजेक्ट या अपार्टमेंट में किसी एक सेवा प्रदाता का एकाधिकार नहीं होगा.

 


 

वहीं नियोतन को लेकर कैबिनेट ने  फैसला किया कि झारखंड के शिक्षण संस्थाओं से ही ‘10वीं व 12वीं पास करने की अनिवार्यता’ और ‘स्थानीय रीति-रिवाज व परंपरा का ज्ञान होने की अनिवार्यता’ समाप्त करने के निर्णय के अनुरूप नियमावलियों में संशोधन किया जाय. वहीं इस बैठक में कैबिनेट ने राज्य भर में 236 मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन के लिए पांच वर्षों में 232 करोड़ रुपये व्यय करने की स्वीकृति दी.

 

बता दें मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन पर हर वर्ष 46.4 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. वहीं इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में डोर स्टेप पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जानी है. इसके बाद कैबिनेट ने वर्षा मापक यंत्र लगाने के लिए 47.9 करोड़ रुपये की योजना पर भी सहमति दी.

 

इस कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित राशि से राज्य के 263 प्रखंडों के 1653 पंचायतों में वर्षा मापक यंत्र लगाये जायेंगे. वहीं इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 व 2019-20 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्यांश व किसानों के हिस्से की राशि का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में करने के लिए 362.05 करोड़ रुपये की अनुमति दी.

 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.