Friday, Mar 29 2024 | Time 01:20 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


चिप्स के पैकेट की आड़ में अफीम की तस्करी, 35 क्विंटल माल जब्त, एक गिरफ्तार

चिप्स के पैकेट की आड़ में अफीम की तस्करी, 35 क्विंटल माल जब्त, एक गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांची: तस्करी के नए नए तरीकों के बीच नशे के सौदागरों ने अब बड़ा ही अनोखा तरीका निकाला है तस्करी का. झारखंड में अफीम के तस्करों ने आलू चिप्स के पैकेट में छुपाकर अफीम डोडा की तस्करी की जा रही थी. बता दें झारखंड से राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में अफीम के डोडे की तस्करी की जा रही थी.

 

मालूम हो कि एक कंटेनर जो कि राजस्थान नंबर की रजिस्टर्ड है उसमें आलू चिप्स की 50 पैकेट में लगभग 200 बोरियो में डोडा छुपा कर ले जा रहे थे. वहीं रांची एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना क्षेत्र की नामकुम टाटा रोड पर सर्च अभियान चलाया गया. इसी बीच आती हुई कंटेनर को पुलिस ने रोकने का इशारा किया.

 

रास्ते पर चेकिंग पोस्ट व पुलिस की टीम को देखते ही कंटेनर के साथ चल रही दो बाइक पर सवार चार लोग वहां से भाग खड़े हुए. भागते हुए बाइक को वहीं छोड़ दिया. वहीं पुलिस ने मौके से खदेड़ कर एक बाइक सवार सनिका पाहन को गिरफ्तार कर लिया. बतातें चलें कि गिरफ्तार आरोपी सनिका पाहन खूंटी जिला के संडासोंम मारंगहाड़ा गांव का निवासी है.

 


 

इधर पूलिस की चेकिंग देख कर कंटेनर पर सवार चालक सहित अन्य लोग मुख्य स्थल से फरार होने में कामयाब रहे.  वहीं नशे के मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम ने घटनास्थल से दो मोटरसाइकिल सहित राजस्थान नंबर के रजिस्टर्ड कंटेनर को जब्त किया. जब कंटेनर की जांच की गयी तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. यह देखकर  पुलिस की टीम आश्चर्यचकित रह गई कि किस प्रकार तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से कंटेनर में आगे आलू चिप्स के 50 पैकेट को रखा था.

 

साथ ही उन पैकेटों के पीछे 200 बोरियों में लगभग 35 क्विंटल अफीम के डोडे को छुपा कर रखा था. बता दें कंटेनर खोलते ही ऐसा लग रहा था मानो यह आलू चिप्स की पैकेट से लदी कंटेनर है. वहीं जब उसके पीछे के हिस्सों को टटोला गया तो लगभग ₹35 लाख मूल्य के नशीली अफीम के डोडे रखी गई थी.

 

इधर पुलिस की गिरफ्त में आए नशे के पैडलर सनिका पाहन ने बताया कि उसके साथ खूंटी जिला के ही डुडुरदाग का रहने वाला मादी मुंडा, नवाडीह के डमरू पाहन, बिरसा मुंडा और घाटीगढा के विकास ने मिलकर डोडा उपलब्ध कराया था. वहीं सनिका पाहन ने जानकारी दी कि उसे कंटेनर को एस्कॉर्ट करने के बदले 10 हजार रुपए मिले थे.

 
अधिक खबरें
राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा एनडीए : सुदेश महतो
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 7:12 PM

आज भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आजसू पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से उनके कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की

BJP और AJSU के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:39 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में लोकसभा सीटों को लेकर आजसू के साथ समझौता कर लिया है. झारखंड में भाजपा 13 सीटों पर और आजसू . सीट पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी

बीजेपी या जेएमएम आखिर कहा के कुणाल ?
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:33 PM

जेएमएम आज शाम 4:30 बजे जेएमएम का दामन थमने वाले थे कुणाल षाड़ंगी . मगर जेएमएम की जमशेदपुर जिला कमेटी ने विरोध किया जिससे षाड़ंगी की जॉइनिंग टल गया . अब अधर में लटक गई कुणाल की टिकट.

BJP के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने थामा कांग्रेस का दामन, गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:23 PM

बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता. चौधरी ने कहा कांग्रेस की मीटिंग से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा ने मुझसे कहा चुनाव की 2 महीने पहले आप चुनाव नहीं लड़ोगे. यह तानाशाही रवैया था उस वक्त हमने बीजेपी से रिजाइन किया और निर्दलीय चुनाव लड़ा.

JMM में वह सम्मान नहीं मिला जिसकी मैं हकदार थी- सीता सोरेन
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:01 PM

आज दिल्ली से रांची लौटी सीता सोरेन, झारखंड पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि 'केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी आभार जताती हूं 'मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैं इस जिम्मेवारी पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी, झारखंड की सभी 14 सीटों पर कमल खिल कर रहेगा, दुमका से मेरे सामने मैदान में कोई रहे, मेरी जीत तय है'.