झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2023 फर्जी कागजात बनाकर भाई ने ही हड़प ली बहन की पूरी जायदाद
बीमारी के दौरान उठाया मौके का फायदा

न्यूज11 भारत
रांचीः अभी के समय में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. खून का रिश्ता भी आज कल भरोसे के लायक नहीं है. इसी सिलसिले में एक खबर निकल कर आ रही है जहां एक व्यक्ति ने खून के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है. चतरा जिले के हंटरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ढेबो गांव में एक भाई ने फर्जी कागजात बनाकर बहन की सारी संपत्ति ही हड़प ली है. संपति हड़पने के बाद बहन अपने बेटे के साथ दर-दर की ठोकर खा रही है. इस मामले के बाद पीड़िता केशिया देवी ने अपने भाई के खिलाफ हंटरगंज थाने में आवेदन दिया है.
भाई और उसकी पत्नी ने हड़प ली संपत्ति
भाई की दगेबाजी के खिलाफ केशिया देवी ने थाने में शिकायत की है. दगेबाज भाई का नाम चंद्रदेव यादव बताया जा रहा है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसके भाई व पत्नी ने धोखाधड़ी कर उसके पूरे संपत्ति पर अवैध कब्जा किया है. केशिया देवी ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व वह काफी बीमार चल रही थी. इसी दौरान इसका फायदा उठाकर चंद्रदेव यादव ने उसके जमीन से संबंधित फर्जी कागजात बनाकर उसके पूरे जमीन और घर पर अवैध कब्जा जमा लिया है. जायदाद पर कब्जा जमाने के बाद उसके भाई ने उसको और उसके परिवार को घर से बेदखल कर दिया. वही चंद्रदेव यादव ने अपनी बहन के द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है. उसने कहा कि उसकी बहन ने सारी जायदाद उसको बेच दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर पूरा मामला क्या है.