News11 भारत ने ही सबसे पहले बताया था कि शिल्पी नेहा तिर्की लड़ेंगी मांडर विधानसभा उपचुनाव
न्यूज11 भारत
मांडर उपचुनाव के लिए वर्तमान विधायक बंधु तिर्की की वारिस यानि उनकी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस की ओर से उनको प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है. मालूम हो कि बंधु तिर्की मांडर के वर्तमान विधायक होने के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी का एक गुट पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सनी टोप्पो को टिकट दिलाना चाहते हैं. मगर पार्टी में आखिरकार बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को ही प्रत्याशी बनाया है. इधर, बुधवार को शिपल्पी नेहा तिर्की के नाम से नामांकन फॉर्म भी समाहरणालय स्थिति निर्वाची पदाधिकारी एसओआर के कार्यालय से खरीदा गया है. मालूम हो कि बंधु तिर्की की 28 मार्च को सदस्यता खत्म होने के बाद से मांडर विधानसभा की सीट खाली है जिसके कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.
5 अभ्यर्थियों ने अब तक खरीदा है फॉर्म
मांडर उपचुनाव को लेकर अभी तक एक भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. हालांकि, अब तक चार अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. नामांकन फॉर्म खरीदने वालों में मार्शल बारला, जोहान तिर्की ने 31 मई को ही फॉर्म खरीदा था. वहीं, बुधवार को शिल्पी नेहा तिर्की, अग्नि तिर्की और सीपीएम पार्टी के उम्मीदवार सुभाष मुंडा ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की है. मतलब अभी तक कुल 5 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. मालूम हो कि मांडर उपचुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन किया जाना है. जानकारी के अनुसार कल यानि 2 जून को शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन दाखिल कर सकती हैं. वहीं, 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. इसके बाद प्रत्याशियों के बीच में सिंबल का वितरण कर दिया जाएगा। 23 जून को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है.
न्यूज 11 ने बताया था बेटी होगी उत्तराधिकारी
सीबीआई कोर्ट ने जिस दिन बंधु तिर्की को सजा सुनाई थी, उसी दिन news11 भारत ने बताया था कि उनकी उत्तराधिकारी कौन होंगी. दरअसल बंधु तिर्की की पत्नी नहीं है। इसलिए बंधु तिर्की ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर बड़ी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की का चयन किया। पिछले दिनों बंधु दिल्ली प्रवास के दौरान जब सोनिया गांधी से मिले थे, तो उसमें मांडर उपचुनाव को लेकर उनके उत्तराधिकारी पर भी चर्चा हुई थी. जानकारी के अनुसार आलाकमान उनकी बेटी के नाम पर तैयार हो गई थी. बुधवार यानि 01 जून को कांग्रेस की ओर से नेहा शिल्पी तिर्की को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया। कल यानि 2 जून को वे अपना नामांकन दाखिल करेंगी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित कई नेता के मौजूद रहने की उम्मीद है. नेहा शिल्पी तिर्की कांग्रेस के साथ महागठबंधन की भी प्रत्याशी होंगी। क्योंकि, जेएमएम या राजद की ओर से उम्मीद नहीं उतारे जाएंगे.