झारखंडPosted at: जून 01, 2022 हटाए गए डोरंडा कॉलेज में कार्यरत सभी 116 अनुबंध कर्मी
कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने जारी किया पत्र, धरने पर उतरे कर्मी

न्यूज11 भारत
रांची: डोरंडा कॉलेज में अनुबंध में कार्य कर रहे सभी 116 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यानी एक जून से कर्मियों की नौकरी नहीं रही. इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया, कि एक जून से कॉलेज में कार्यरत अनुबंध कर्मियों की नौकरी को ब्रेक किया जाता है. एक जून से वे सभी काम पर नहीं आएंगे. इधर कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय के बाद डोरंडा कॉलेज में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मी प्रदर्शन करने लगे है. कॉलेज के मुख्य गेट के सामने सभी कर्मी धरने पर बैठ गए है. कर्मियों का कहना है कि कॉलेज के कुछ लोग अपने लोगों को हमारी जगह पर नौकरी देने की योजना पर काम कर रहे है. इसलिए अनुबंध कर्मियों को एक्सटेंशन देने के बजाए अनुबंध को समाप्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अचानक नौकरी जाने से घर परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. अगर कॉलेज प्रशासन हमलोगों के अनुबंध को जल्द जारी नहीं करता है, तो कॉलेज के सामने उग्र प्रदर्शन होगा.
ये भी पढ़ें... आज से जेब और जिंदगी पर असर डालने वाले है ये छह बदलाव