न्यूज 11 भारत
रांची :तकनीक वरदान और अभिशाप दोनो हो सकता है, ये निर्भर करता है उसका उपयोग कैसे किया जा रहा है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का स्तर बढ़ रहा है वैसे वैसे साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.
हालिया घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोइ गांव का है. जहां दो साइबर अपराधी पकडे गए हैं. जानकारी के मुताबिक दोनो अपराधी में आपस में जीजा साले का रिश्ता है. इनके खिलाफ मुंबई पंथनगर थाना में तीन लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला दर्ज है.
दोनों अपराधी आपस में जीजा साला
साइबर ठगी के विरूद्ध चलाए जा रहे हैं मुहिम में मुंबई पुलिस और जामताड़ा साइबर क्राइम थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में दो साइबर अपराधी जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोइ गांव से गिरफ्तार किया गया है ।दोनों साइबर अपराधी आपस में जीजा और साला है। इनके विरुद्ध मुंबई पंथनगर थाना में तीन लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला दर्ज है।
बिजली बिल जमा करने के नाम पर तीन लाख रुपए ठगे
जानकारी के मुताबिक जामताडा थाना क्षेत्र के पोसोइ गांव के निवासी शुबु दास और उसका जीजा जीतन दास ने मिलकर एक महिला के खाते से तीन लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार महिला पंथनगर थाना क्षेत्र की निवासी है, जिसके खाते से बिजली बिल जमा करने के नाम पर तीन लाख रुपए इन दोनो ने ठग लिए.
महिला के बयान पर इनके विरुद्ध पंथनगर थाना में कांड संख्या 173/23 दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल फोन व 8 सिम कार्ड मिला है. रविवार को मुंबई पुलिस दोनों साइबर अपराधियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.