Tuesday, Dec 16 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार, राज्य को धकेल रही पीछे- जेपी नड्डा

झारखंड की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार, राज्य को धकेल रही पीछे- जेपी नड्डा
न्यूज11 भारत

रांचीः मिशन 2024 का आगाज हो गया है बीजेपी देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां में जुट गई है. इसी बीच आज बीजेपी ने गिरिडीह के झंडा मैदान में विशाल जनसभा महारैली का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने मोदी सरकार के कार्यों का उल्लेख किया साथ ही राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा..


 


ऐतिहासिक दिन कहलाएगा 21 जून- जेपी नड्डा


गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम विशाल महारैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि 21 जून ऐतिहासिक दिन कहलाएगा. पूरी दुनिया पीएम मोदी की तारीफ करती है. उन्होंने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति के योग को वैश्विक पहचान दिलाई है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मोदी अच्छे नहीं लगते है. कांग्रेस पीएम मोदी को सांप, बिच्छू और ना जाने क्या-क्या कहती हैं. 

 


 

अपनी मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कई देश मंदी से गुजर रहे हैं लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. भारत ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी छलांग लगाई है. आज देश में 75 प्रतिशत मोबाइल बनते हैं. देश में रेल पटरी तेजी से बिछाए जा रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की गति भी तेज हुई है. 

 

किसानों को साल में 10 हजार रुपए दे रही मोदी सरकार- नड्डा 

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया आगे अपने संबोधन में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को साल में 10 हजार रुपए दे रही है. गांव-घर और गरीब, दलित की तकदीर बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है. गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाजों का वितरण किया जा रहा है झारखंड में गरीबों के रहने के लिए अबतक 16 लाख आवास बनाए गए हैं. इसके साथ ही जल-मिशन पर भी काम बहुत तेजी से चल रहा है. राज्य में नेशनल हाईवे बड़े स्तर पर बनाए जा रहे है. 

 


हेमंत सरकार पर नड्डा ने जमकर साधा निशाना


हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है. यहां की सरकार राज्य को लगातार पीछे धकेलने का काम कर रही है. झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन सरकार में जमीन और राज्य के खनिज संसाधन की लूट हो रही है. 

 

झारखंड में महिलाओं पर बढ़ी अत्याचार

राज्य में दिनों-दिन महिलाओं में अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है सरकार संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए को संरक्षण दे रही हैं. अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की सरकार को बदलना होगा. सरकार घुसपैठिए की समस्या पर भी अपनी आंखें मूदें बैठी हुई है. राज्य में अंकिता सहित अन्य की बेटियों की हत्या को भूलाया नहीं जा सकता है. 



 



 

बीजेपी के नेताओं के साथ भारी संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे और गिरिडीह में आयोजित विशाल जनसभा महारैली को लेकर प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, सांसद और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रबींद्र राय, विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक जेपी भाई पटेल, पूर्व आईपीएस अधिकारी लक्ष्मण सिंह, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक नीरा यादव समेत भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए है. 

 

नड्डा के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए कर दिए गए है. शहर के सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती करा दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरिडीह में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के 65 मंडल से कार्यकर्ता शामिल हो रहे है. नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.