न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः एक तरफ जहां टमाटर ने लोगों के किचन का जायका बिगाड़ दिया है वही दूसरी तरफ टमाटर ने एक बार फिर से आम को महंगाई के खिलाफ गोलबंद होने पर मजबूर कर दिया है. टमाटर की कीमत आम से खास तक के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच कोडरमा से बीजेपी की विधायक ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे वह ट्रोल हो रही है.
जब टमाटर सस्ता हो जाए तभी खाए- नीरा यादव
कोडरमा विधायक नीरा यादव ने टमाटर की कीमत को लेकर अपना विचार रखा है. उनका यह विचार आम लोगों के बीच टमाटर की कीमत की तरह ही चर्चा का विषय बना गया है. उन्होंने न्यूज11 भारत से खास बातचीत में कहा कि टमाटर खाने से शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिलता है. ऐसी महंगाई में लोग टमाटर खाना छोड़ दें और जब टमाटर सस्ता हो जाए तभी खाए.
कोविड वैक्सीन से जीवन को खतरा लेकिन टमाटर से नहीं- नीरा
उन्होंने कहा कि टमाटर लाल हो गया है तो आम लोग लाल-पीले क्यो हो रहे है यह समझ में नहीं आ रहा है. क्या टमाटर से ऑक्सीजन मिलता है? टमाटर खाना जरूरी है? जबतक टमाटर महंगा है तबतक अगर हम टमाटर खाना छोड़ ही देते है तो क्या फर्क पड़ता है. आगे विधायक नीरा यादव ने कहा कि अगर आप कोविड वैक्सीन नहीं लेंगे तो आपके जीवन को खतरा है लेकिन अगर आप टमाटर नहीं खाते है तो आपके जीवन को कोई खतरा नहीं होगा.