झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2023 थाना परिसर में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
न्यूज11 भारत
रांची: धुर्वा स्थित थाने में आग लग गयी. थाना परिसर के बने बैरक में आग लगने से और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया हैं. बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
बताया जाता है कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से बैरक में रखे जवानों के सामान समेत अन्य चीजें जल गए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.