न्यूज11 भारत
रांचीः केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई राज्यों का दौरा कर चुके है. आज झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे है. यहां वे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने वाले है.उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और सांसद राजीव रंजन सिंह समेत कई नेता मौजूद है.
बता दें, झारखंड आने के पहले नीतीश कुमार ने देश के अन्य राज्य के कई मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर ली है. इधर, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कुछ दिन पहले ही रांची में सीएम हेमंत सोरेन से भेंट की थी. इस बीच उन्होंने इस बात को माना था कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन जरूरी है. साथ ही इसके लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को भी साथ आना होगा.
24 की लड़ाई विपक्ष मजबूती से लड़ेगा- आलमगीर
इधर, सीएम नीतीश कुमार के झारखंड दौरै और सीएम हेमंत से मुलाकात को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि नीतीश जी सबसे मुलाकात कर रहे है ये बेहतर प्रयास है विपक्षी एकता को लेकर ये प्रयास पूरा हुआ तो 24 की लड़ाई विपक्ष मजबूती से लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इसकी पक्षधर रही है कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार को गैर बीजेपी दलों को एक करने का आग्रह किया था.
वहीं, नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार का प्रयास अच्छा है उनके साथ हमारे परिवारिक ताल्लुक विपक्ष का चेहरा राहुल गांधी ही होंगे. माईनेस राहुल गांधी विपक्षी एकजुटता कायम नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद स्थितियां और बदल जाएंगी. कर्नाटक में हमारी जीत तय है. खिजरी विधायक राजेश कछप ने कहा कि वर्तमान में 35 फीसदी वोट सत्ताधारी दलों के पास है, 65 फीसदी वोट पर विपक्ष का दाव है देश के वर्तमान राजनीतिक हालात के बीच विपक्षी एकजुटता जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के चेहरे से ज्यादा सभी विपक्षी पार्टियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की फिलहाल कोशिश तेज होनी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
इधर, रांची दौरे पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वैसे तो नीतीश कुमार हमारे अच्छे मित्र रहे हैं पर अभी भ्रष्टाचारियों का संगठन बनाने में वे लगे हुए है.