न्यूज11 भारत
रांची: 'मोचा' तूफान के 11 मई से एक्टिव होने की संभावना हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 12 मई को तूफान और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता हैं. इस दौरान बंगाल, ओडिशा समेत तटीय इलाकों में बारिश की आशंका हैं. साथ ही 70 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने बुधवार (10 मई) को बताया कि मोचा तूफान से 10 या 11 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर में बारिश होने की संभावना हैं. इस क्रम में 50 से 70 किलेामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद 11 मई से तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता हैं. हो सकता है कि 14 मई को बांग्लादेश-म्यांमार तटों पर जाने से पहले यह और ज्यादा खतरनाक हो जाए.
मछुआरों को किया अलर्ट
बता दें, मौसम विभाग ने मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों और ट्रॉलरों के संचालकों को अलर्ट जारी किया हैं. बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में जाने वाले लोगों को वहां नहीं जाने की सलाह दी जा रही हैं. प्रशासन ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लोगों को भी सतर्क किया हैं.
ऊंचे इलाकों में हो सकती है बर्फबारी के साथ बारिश
बता दें, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.