Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:41 Hrs(IST)
झारखंड


रघुवर काल की ऑडिट रिपोर्ट: ग्राम सेतु योजना समेत अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

रघुवर काल की ऑडिट रिपोर्ट: ग्राम सेतु योजना समेत अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

रांची: रघुवर काल में कंसलटेंट बिना किसी प्रॉपर प्लानिंग के प्रॉपर रिसर्च के और प्रॉपर फील्ड वर्क के और बिना उपयोगिता के ही पुल बना दिया करते थे. मेंटेनेंस का प्रोजेक्ट में कोई प्रावधान नहीं किया जाता था. जिनमें से अधिकांश पुल निर्माण के फौरन बाद ही ध्वस्त हो गए. ऑडिटर जनरल की ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 


ग्राम सेतु योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी


झारखंड के नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने वर्ष 2014 से लेकर 2019 के बीच झारखंड में विभिन्न विभागों द्वारा निर्माण योजनाओं की विस्तृत ऑडिट रिपोर्ट जारी की है. जो पिछली सरकार यानी रघुवर सरकार का कार्यकाल था. विशेष तौर पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का हाल सबसे बुरा था. कंसलटेंट डीपीआर बनाते थे. बिना किसी ग्राउंड रिसर्च के, बिना स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इजाजत के और बिना उपयोगिता के ही, पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाता था. रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस का कोई करार नहीं किया जाता था. 


नतीजतन अधिकांश पुल निर्माण की प्रक्रिया में ही ध्वस्त हो गए और कुछ बाद में गुमला जिले में नटवाल दीना सड़क, सिसई का बाल खटंगा लो रंगो सड़क, रायडी प्रखंड में मरियम टोली सरना टोली का क्षतिग्रस्त पुल इसकी मिसाल है.रोड डिवीजन गुड्डा में एक बैंक गारंटी फ्रॉड प्रकाश में आया. जब सूरत की एक कंपनी ने रोड डिवीजन को 5 पॉइंट 6 करोड़ का बैंक गारंटी दिया जो फॉल्स था. अधिकारियों ने 13 करोड़ का अग्रिम भुगतान भी कर दिया. 


छात्रवृत्ति में भी बड़ा घोटाला किया


कल्याण विभाग के अधिकारी ने चतरा में एक बड़ा फ्रॉड किया. जब डीबीटी के माध्यम से स्कॉलरशिप मद में पचासी करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया और कहा कि कागजात जल गए. यहां टोटल 15 करोड का भ्रष्टाचार दिखाई दिया. 


जीटीडीसी ने बिना प्लानिंग के गैर जरूरी भवन बनवाए


पर्यटन कला संस्कृति विभाग में भी कई बड़े घोटाले अमल में आए जेटीडीसी ने 40 जगह भवन बना दिए जो आज तक वीरान पड़े हुए हैं उनकी उपयोगिता ही नहीं थी आज वह भवन स्थानीय लोगों की प्रॉपर्टी बने हुए हैं. जिसमें सरकार का करीब 40 से 50 करोड़ बेफिजूल खर्च हुआ. मतलब साफ है की सिर्फ कमीशन के लिए अधिकारियों ने योजनाएं स्वीकृत कराकर फॉर्म निर्माण कार्य शुरू कर दिया. कंसलटेंट बड़े पैमाने पर बहाल किए गए. जिन के कॉन्ट्रैक्ट का भी प्रॉपर डिटेल मौजूद नहीं है. बाहर की कंपनियों को बड़े पैमाने पर नॉमिनेशन के आधार पर काम दिया गया और उनमें से अधिकांश ने फर्जी बैंक गारंटी भी दी गई.


ये भी पढ़ें:- विधानसभा विधेयक 2021: झारखंड खुला विश्वविद्यालय सहित 4 विधेयक पास


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.