Sunday, Sep 21 2025 | Time 05:45 Hrs(IST)
झारखंड


फिनलैंड की पीएम का एक और वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

फिनलैंड की पीएम का एक और वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

न्यूज़11 भारत 


हाल में ही एक वीडियो लीक हुआ था जिसमे फिनलैंड की प्रधानमंत्री नशे की हालत में दिख रही थी. यह खबर आम लोगो के बिच में बहुत चर्चा में थी. ऐसे में फिमलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वह नाइट क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो फुटेज में सना मारिन एक मॉडल के साथ डांस फ्लोर पर थिरकती दिख रही हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 वर्षीय प्रधानमंत्री का नया फुटेज उसी रात का है, जिस रात वह लोकप्रिय फिनिश पॉप स्टार ओलावी उसिविर्ता के साथ डांस करती नजर आई थीं. फिनलैंड की पीएम का ताजा वीडियो और भी ज्यादा धमाकेदार है. 


इसमें वे एक 33 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबीना सरक्का के साथ कमर से कमर मिलाकर थिरकती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर व पैर से पैर मिलाकर डांस करती दिख रही हैं. फिनिश पीएम जिस मॉडल के साथ हॉट डांस कर रही हैं वह पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. सरक्का ने 2012 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने फिनलैंड में कई टीवी रियलिटी शो में एक्टिंग भी की है और अब इंस्टाग्राम पर 90,000 फॉलोअर्स के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.


सना मारिन के वीडियो से जनता के बीच बहस शुरू हो गई है कि सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा आचरण कितना उपयुक्त है. पहला वीडियो सामने आने के बाद ‘सोशल डेमोक्रेटिक’ पार्टी का नेतृत्व करने वाली मारिन को कई सवालों का सामना करना पड़ा. जैसे, क्या पार्टी में ड्रग थी? शराब थी? वह काम कर रही थीं या गर्मी की छुट्टी पर थीं? क्या प्रधानमंत्री इतने होश में थीं कि किसी आपात स्थिति से निपटने में वह सक्षम थीं?


ये भी पढ़ें... प्रेम प्रकाश के घर से ईडी ने बरामद किए दो AK-47 राइफल


मारिन ने कहा कि वह हाल के हफ्तों में पार्टी में शामिल हुईं लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि वास्तव में यह कहां और कब आयोजित हुई। मारिन ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने पार्टी में जश्न मनाया और पार्टी में शराब का इस्तेमाल हुआ लेकिन, उनकी जानकारी में वहां कोई ड्रग्स शामिल नहीं थी. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ड्रग्स के बारे में अटकलों पर विराम लगाने के लिए ‘ड्रग टेस्ट’ कराया है. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

प्रधानमंत्री सना मारिन शादीशुदा हैं और उनकी चार साल की बेटी है. वह अक्सर जोर देकर कहती हैं कि भले ही वह फिनलैंड की सरकार की मुखिया हैं, लेकिन वह अपनी उम्र के किसी अन्य व्यक्ति की तरह ही हैं, जो अपने खाली समय में दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताना पसंद करती हैं.


 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.