Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:37 Hrs(IST)
झारखंड


कोरोना केस में देखी जा रही है बढ़ोतरी !

जानिए चौथी लहर पर वायरोलॉजिस्ट का क्‍या कहना है ?
कोरोना केस में देखी जा रही है बढ़ोतरी !

नई दिल्‍ली: कोरोना केस में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो विश्‍वभर में 16.03 लाख केस सामने आए हैं. वहीं 6818 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. भारत में कोविड संक्रमण में भी तेजी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,575 केस सामने आए हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि भारत में क्या चौथी लहर आएगी और कब तक? इस बीच आइए जानते हैं कि इस पर वायरोलॉजिस्ट क्या कह रहे हैं?


देश में कोरोना की तीसरी लहर लगभग खत्म हो गई है. हालांकि, दुनियाभर में बढ़ रहे केसों के चलते चौथी लहर की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, वायरोलॉजिस्ट डॉ टी जैकब जॉन का मानना है कि भारत में कोई चौथी लहर नहीं आएगी. अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं आता, जो अलग तरह से रिएक्ट करें, तो भारत में चौथी लहर नहीं आएगी. 


भारत में बुधवार को कोरोना के  4,575 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को 3,993 नए केस सामने आए थे. ये 662 दिन में सबसे कम थे. भारत में तीसरी लहर का पीक 21 जनवरी को आया था. जब देश में एक दिन में कोरोना के  3,47,254 केस सामने आए थे. 


ये भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर कंप्टीटिव एग्जामिनेशन 2017 मामले पर दायर याचिका खारिज


काफी कम उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा 


इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी के पूर्व डायरेक्टर जॉन ने कहा कि यह आसानी से कहा जा सकता है कि भारत में तीसरी लहर खत्म हो गई है और भारत महामारी के स्थानिक फेज में दाखिल हो गया है. उन्होंने कहा, स्थानिक फेज में दाखिल होने को लेकर मेरी अपनी परिभाषा है. यानी इस स्थिति में देश में कोरोना के रोजाना कम और स्थिर केस आएंगे. इनमें काफी कम उतार चढ़ाव होगा और यह सिर्फ चार हफ्तों के लिए होगी. भारत में सभी राज्यों में एक जैसी स्थिति दिख रही है, इसलिए इससे मुझे और भरोसा मिला है. endemic stage यानी  स्थानिक स्टेज वह होती है, जब लोग वायरस के साथ रहना सीख लेते हैं. यह एपिडेमिक स्टेज से अलग होती है, जब वायरस का प्रभाव आबादी पर पड़ता है. 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.