झारखंडPosted at: सितम्बर 03, 2023 सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास पर प्रशासन की छापेमारी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के मकोली स्थित आवास पर प्रशासन छापेमारी कर रही है. इससे पहले नवाडीह में पैदल मार्च के दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. सांसद ने कहा था कि एनडीए के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उन्हें डिटेन किया जा रहा है. सीपी चौधरी ने इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की गुजारिश की थी और डुमरी उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की थी.