Monday, Dec 15 2025 | Time 14:15 Hrs(IST)
झारखंड


डुमरी उपचुनाव के प्रचार का थम गया शोर, 5 सितंबर को होगा मतदान

वोटिंग के लिए बनाए गए कुल 373 मतदान केंद्र
डुमरी उपचुनाव के प्रचार का थम गया शोर, 5 सितंबर को होगा मतदान
न्यूज11भारत

रांची/डेस्कः शाम के चार बजते ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया है. आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी के प्रचार में अपनी पूरी ताकतें झोंकी. डुमरी में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में रोड शो किया. वहीं इस मौके पर कांग्रेस, आरजेडी के मंत्री और विधायक शामिल रहे. वहीं दूसरी ओर नवाडीह में आजसू प्रमुख और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में पैदल मार्च निकाला. 

 

अब चुनाव प्रचार थमने के बाद बूथ मैनेजमेंट और डोर टू डोर जनसंपर्क पर सियासी दलों का जोर होगा. इस चुनाव में जेएमएम और आजसू पार्टी के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होती दिखाई दे रही है. इसके अलावे कुछ अन्य छोटे दल भी इस उपचुनाव में अलग-अलग स्थानों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते दिखें. 

 

प्रचार के आखिरी दिन नेताओं ने झोंकी अपनी ताकतें

डुमरी उपचुनाव पर जीत का दावा करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं ने प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में अपनी ताकतें झोंक दी. पिछले एक पखवाड़े से डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम, कांग्रेस, एआईएमआईएम, बीजेपी और आजसू सहित कई दलों के नेताओं ने खूब प्रचार-प्रसार किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्री, जेएमएम-कांग्रेस के नेता, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष की ओर से तीन पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री से लेकर दोनों पक्षों के कई सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों ने चुनाव प्रचार में डुमरी की चौहद्दी नापी. 

 


 

किसके सिर जीत का ताज, फैसला 8 सितंबर को

आपको बता दें, मंगलवार यानी 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग होगी. सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. हालांकि इस चुनावी मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों में से किसके सिर का ताज सजेगा इसका फैसला तो 8 सितंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही साफ होगा. 

 

बनाए गए कुल 373 मतदान केंद्र

बता दें, डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद के भवनों की कुल संख्या 240 है. जिसमें कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए है. जानकारी के मुताबिक, डुमरी में 199 मतदान केंद्र, नवाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र, चंद्रपुरा में 45 समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए है. महिला मतदान केंद्रों की संख्या एक है इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है. आपको बता दें, डुमरी के इस उपचुनाव में कुल 2 लाख 98 हजार 627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें डुमरी में 1 लाख 59 हजार 596, नवाहीड में 1 लाख 2 हजार 736 और चंद्रपुरा में 36 हजार 295 मतदाता वोट डालेंगे. 


 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.