Tuesday, Dec 16 2025 | Time 06:35 Hrs(IST)
झारखंड


सरहुल व रामनवमी को लेकर प्रसाशन सतर्क, संदिग्दों को धारा 107 के तहत भेजा गया नोटिस

सरहुल व रामनवमी को लेकर प्रसाशन सतर्क, संदिग्दों को धारा 107 के तहत भेजा गया नोटिस

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आगामी दस दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इन दस दिनों में दो बड़ें पर्व हैं जिनमें शहर की सड़के भव्य शोभा यात्रा व लोगों की भीड़ से भर जाएगी. ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रसाशन ने भी अपनी कमर कस ली है. रांची डीसी एसपी व अन्य प्रसाशनिक अधिकारी लगातार शांति समीति के साथ बैठक कर शांति पूवर्क त्योहार संपन्न हो जाए इसकी मंत्रणा कर रहे है. वहीं त्योंहार में शांति बनी रहे इसके लिए शहर के वैसे दागी जिन्होंने कभी ना कभी राजधानी के माहौल को खराब करने की कोशिश की है उन सभी पर नजर रखने के साथ साथ उन्हे 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा रहा है.

 

बता दें आने वाले 10 दिनों के भीतर दो ऐसे पर्व हैं जिनमें भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इनमें 24 मार्च को झारखंड के सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं 30 मार्च को हिंदू समाज के सबसे बड़े पर्व रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी. इन दोनों ही प्रमुख पर्व को लेकर रांची पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. बता दें एक तरफ जहां हर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरी ओर त्योहार को लेकर एक सशक्त प्रसाशनिक रणनीति बनाई जा रही है.

 


 

मालूम हो कि बीते वर्ष 10 जून को रांची के मेन रोड में जबरदस्त हिंसा हुई थी. इस हिंसा को देखते हुए रामनवमी को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.साथ ही उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो बीते सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं. वहीं ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

 

प्रसाशन इस बात की पूरी छानबीन कर रहा है कि पूर्व में रामनवमी या सरहुल पूजा के दौरान वैसे लोग जिन्होंने किसी भी तरह का उपद्रव किया हो या अशांति फैलाने की कोशिश की है, वैसे तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है. प्रसाशन पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

 

इस बारे में रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस सरहुल और रामनवमी दोनों को लेकर तैयारियां कर रही है. चूकि पहले 24 मार्च को सरहुल पर्व है इसलिए उसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सरहुल को लेकर पूरे शोभा यात्रा के रूट का प्लान पूर्व से निर्धारित है. सुरक्षा पर बात करते हुए बताया कि शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए 2000 जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

 

बता दे सरहुल को लेकर ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किए गए हैं, प्रसाशन द़्वारा इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से लोगों तक पहुंचा दी गई है. वहीं सरहुल शोभायात्रा को लेकर बिजली व्यवस्था भी बाधित रहेगी. जिन इलाकों से सरहुल की शोभा निकलती है, उनमें बिजली की सप्लाई को बंद करवाया जाएगा. बता दें जब तक जुलूस वापस नहीं लौट जाता है, बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी. नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित रहेगा ताकि जरूरत के समय चीजों को तरीके से संभाला जा सके.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.