Tuesday, Dec 16 2025 | Time 15:41 Hrs(IST)
झारखंड


बजट सत्र: नियोजन नीति पर सीएम का जवाब बना सवाल, पूछा पहले आप बताएं आप 32 के समर्थक है या 60 40 के

बजट सत्र: नियोजन नीति पर सीएम का जवाब बना सवाल, पूछा पहले आप बताएं आप 32 के समर्थक है या 60 40 के

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष नियोजन नीति को लेकर लगातार मुख्यमंत्री पर जवाब देने का दबाव बना रहा रहा था. वहीं अब इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन भी सदन में सवाल उठाए है कि विपक्ष आखिर किसके साथ है पहले ये बताएं. सीएम ने आगे कहा कि आप पहले ये बताए आप 32 के समर्थक है या 60 40 के. यदि आप 32 के समर्थक है तो कोर्ट क्यों जाते है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस विषय पर मैं बाद में विस्तार से बोलूंगा, हमारे पास भी तथ्य है.

 

वहीं हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा ठप है, ये देश मे पहला मौका है जब सत्ता पक्ष ने लोकसभा को हाई जेक कर रखा है. झारखंड में भी ये लोग यही चाहते है कि सदन कि कर्रवाही रूकी रहे. इसके बाद कल सदन की वीडियो वायरल करने पर मुख्यमंत्री ने स्पीकर से कार्रवाई की मांग की. मनीष जायसवाल के कुर्ता फाड़ प्रदर्शन पर कहा कि ये लोग कपड़ा फाड़ कर राम भक्ति दिखाते है. उनको मालूम हो कि राम अल्लाह गॉड सब देख रहा है.





 

आगे सीएम ने कहा कि कल हमने राम मंदिर के लिए सौंदर्यीकरण का काम किया. इसके एवज में हमने कोई प्रचार प्रसार नहीं किया. हम विरोधियों के करतूत को जनता को बताएंगे. वहीं अमर बाउरी के द्वारा दिए गए नियोजन नीति के भाषण पर सीएम की टिप्पणी "ये ऐसे बोलते है जैसे रो रहे है". आगे सीएम ने कहा कि इनको भेष बदलना आता है इनके पास और कोई काम नही है. वहीं स्थानीयता मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि स्थानीयता नियोजन पर मैं जवाब दूंगा.

 

इसके बाद सीएम ने बीजेपी के विधायकों को कहा कि आप लोग जब 32 आता है तो भागते हुए कोर्ट क्यों जाते है. जब सरकार 60 40  की नियोजन नीति लाती है तो सदन क्यों नहीं चलने देतें है. मुंह पे राम बगल में छुरी. ऐसे नहीं चलेगा. वहीं सीएम ने ईको सेंसिटिव जोन के सवाल पर कहा कि इसे लेकर केंद्र को रिपोर्ट भेजी है अब केंद्र की तरफ से देरी हो रही है और इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार के संबंध कैसे है ये किसी से छुपा नही है.

 

वहीं हेमंत सोरेन ने विपक्ष के जारी हंगामें को लेकर कड़े शब्दों में कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता पक्ष के लोग ही लोकसभा को नहीं चलने दे रहे हैं. दिल्ली की लोकसभा को तैसे सत्ता पक्ष ने हाई जैक किया हुआ है वही ये लोग यहां भी चाहते है. इसके बाद सीएम ने स्पीकर से कहा कि पिछले कई दिनों से विधानसभा की कर्रवाही पर अवरोध करने के कारण इनपर कड़ा एक्शन लिया जाए. इन लोगों पर सदन की अवमानना की कार्रवाई की जाए. 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.