न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में बुधवार से शुरू हो रहे कुर्मी आंदोलन को लेकर प्रशासन तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिला के उपायुक्त और एसएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार रांची जिला से सटे नौ जगहों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो आंदोलन खत्म होने तक कार्यरत रहेंगे.इन नौ जगहों पर हुई है प्रतिनियुक्ति. सिंहपुर चौक,झारखंड मोड़,झारखंड-बंगाल सीमा,बरजो पुल के पास,रेलवे हॉस्पिटल के पास,धरनास्थल,यूनियन बैंक के पास बड़ा मुरी,मुरी रेलवे स्टेशन,सिल्ली थाना के सामने.
अधिकारियों को अलर्ट रहने का है आदेश
इसके अलावा तीन अधिकारियों भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगें.जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि रांची के सभी संबंधित थाना प्रभारी सूचना लेते हुए अपने-अपने क्षेत्र के वैसे स्थानों को भी चिन्हित करेंगे, जहां धरना-प्रदर्शन हो सकता है.ऐसे जगहों पर आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी/बल की अतिरिक्त नियुक्ति का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को असमाजिक तत्वों को चिन्हित कार्रवाई करने को कहा गया है,.शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश है. इस दौरान अग्निशमन दस्ता को भी एक्टिव रहने का आदेश दिया गया है. अग्निशाम पदाधिकारी, रांची के मुरी रेलवे स्टेशन, धरनास्थल, मुरी ओपी, सिल्ली थाना एवं सिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अग्निशमन वाहन कर्मियों सहित मौजूद रहें साथ हीं सिविल सर्जन, रांची को चिकित्सक दल, आवश्यक उपकरण तथा जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक-एक एंबुलेंस भी लगाने का आदेश मिला है.