Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:47 Hrs(IST)
देश-विदेश


ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, पहले दो वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, पहले दो वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों में से दो मैचों विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.भारतीय टीम की कमान kl राहुल को दी गयी. इस मैच में आर अश्विन की फिर से टीम में वापसी हुई है. हालांकि तीसरे वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी  हो जाएगी.ODI वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI ने पहले दो वनडे से सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिया है. सूत्रों के अनुसार खबर आई है कि ODI वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है. एशिया कप में अक्षर पटेल के घायल होने की वजह से चयनकर्ताओं को रिप्लेसमेंट पर विचार करना पड़ रहा है.  वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वालें तीनों वनडे में रखा गया है. हो सकता है कि अश्विन और सुंदर में से किसी एक को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिले.

 

पहले दो वनडे में मिली ऋतुराज गायकवाड़ को जगह 

आपको बता दें  चयनकर्ताओं ने ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो वनडे के लिए टीम में जगह दी गयी है. इसके साथ ही तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी  दो वनडे के लिए टीम का हिस्सा रहेंगे. लेकिन ये आखिरी और  तीसरे वनडे में टीम के साथ नहीं होंगे. भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को चयनकर्ताओं ने किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया है. इससे यह साफ हो जाता हैं कि संजू सैमसन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं.





 

22 सितंबर को खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं. पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, वहीं दूसरा वनडे इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाना है.

 

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़,सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन,  रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

 

तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,  सूर्यकुमार यादव ,ईशान किशन,  हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

 

 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.