न्यूज़11 भारत
रांच/डेस्क:भागलपुर में एक कुंआ अचानक चर्चा का विषय बन गया है. इस कुएं को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं. आपको बता दे कि लगभग 20 साल से ये कुंआ सूखा पड़ा हुआ था. लेकिन अब अचानक से इस कुएं में पानी आ गया है. और हैरानी की बात तो ये हैं कि इस कुएं का पानी उबल रहा है. इस नजारा को देखकर गांव के लोग हैरान हैं. और अब इस कुएं को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल चुकी है.
आपको बता दें कि दरअसल, पूरा मामला बिहार के भागलपुर से 30 KM दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार का है. जहां करीब 20 साल से सुखा पड़ा एक कुएं में अचानक से पानी आ गया इतना ही नहीं पानी भी साधारण नहीं है, बल्कि उबलता हुआ पानी. इस कुएं का पानी उबल रहा है जो आस-पास के लोगों को हैरान कर रहा है. और इसका करना ये है कि ये उबलता हुआ पानी गर्म नहीं बल्कि बिल्कुल ठंडा है.
कुएं को लेकर ग्रामीणों ने कही ये बातें
गांव के ही एक ग्रामीण नंद किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं कहीं से आ रहा था तो मुझे कुएं से कुछ आवाज सुनाई दी. और जब पास आकर देखा तो कुएं में पानी है और पानी खौल रहा हैं. गांव के अशोक राम की पत्नी ने बताया कि कुएं के पानी से स्नान करने के बाद मेरे पूरे शरीर का पुराना दर्द दूर गया. ये पानी हम पी भी सकते है.
फैल रही कई तरह की अफवाहें
जब गांव के बड़े बुजुर्ग डॉक्टर व प्रोफेसर ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी TDS जांच की. जांच के बाद ये पता चला की यह पानी बिल्कुल पीने योग्य है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसे पीना शुरू कर दिया और गांव के लोग इस कुएं पर स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं. एक महिला ने तो यहाँ तक कह दिया है कि इस पानी से नहाने से उसके शरीर मे हड्डी संबंधित सभी बीमारियां दूर होने का दावा कर दिया. गांव के लोगों का कहना है कि इस कुंए के उबलते पानी के रहस्य को जानने के लिए प्रशासन को विशेषज्ञों की टीम यहां भेजनी चाहिए.