न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी दिल्ली में आये दिन हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आती है. एक ऐसी ही घटना खजूरी खास से सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करके उसके लाश को बेड के अंदर छिपा दिया. फिर वो मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार,सोमवार की सुबह खजूरी खास पुलिस स्टेशन पर किसी ने पुलिस को फोन करके ये सूचना दी कि उनकी पड़ोस में महिला की हत्या हो गयी है.
बेड बॉक्स में मिली महिला की लाश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस पहुंची तो वहां एक 15 साल की लड़की मौजूद थी. उसने बताया कि दूसरे रूम लॉक है. वहीं उसकी मां की शव है. फिर मकान मालिक के सहायता से पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा.पुलिस ने जब अंदर देखा तो लाश कहीं भी नहीं थी. रूम की अच्छे से तलाशी के बाद पुलिस ने देखा तो बेड बॉक्स के अंदर एक 35 वर्षीय महिला की लाश मिली. उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी और सिर पर किसी भारी भरकम चीज से हमले का निशान भी था. फिर पुलिस को उस लड़की ने बताया कि ये उसकी मां द्रौपदी है. उसने बताया कि रविवार को उसके पापा सुनील का उसकी मां के साथ किसी बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया था. वो डर कर दुसरे कमरे में चली गयी थी. आगे उसने बताया की उसके पापा और उसकी मां में ऐसे झगड़े हमेशा होते है. हमेशा की तरह दोनों लड़-झगड़ कर चुप हो जाएंगे. लेकिन उसके पापा अचानक थोड़ी देर बाद हड़बड़ाते हुए रूम को लॉक करके वहां से भाग गए.पिता के जाने के बाद बेटी कई बार अपनी मां को आवाज लगाई. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तब उसे शक हो गया कि जरूर उसके पिता ने उसकी मां को मार डाला है. क्योंकि झगड़े के दौरान हमले की आवाज भी आ रही थी. लड़की ने इसकी जानकारी तुरंत अपने मकान मालिक को दी.फिर इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आरोपी सुनील की तलाश शुरू कर दी है.
द्रौपदी की थी ये दूसरी शादी
मृतका की बेटी ने पुलिस को ये भी बताया कि सुनील उसका सौतेला पिता था. द्रौपदी की इससे पहले शादी ज्योतिश यादव के साथ हुई थी. उससे उसके चार बच्चे भी हुए. लेकिन दोनों के बीच नही बनी और बाद में तलाक हो गया. तीन बच्चे उसके पहले पिता ज्योतिश के पास ही रह रहे हैं. जबकि, द्रौपदी एक बेटी को अपने साथ लेकर मायके आ गयी. फिर उसकी मृतका की दूसरी शादी राजमिस्त्री सुनील के साथ हुई. और दोनों 7 साल से साथ रह रहे थे.
द्रौपदी और सुनील की नही थी अपनी संतान
द्रौपदी और सुनील की अपनी कोई संतान नहीं थी. दोनों की भी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. दरअसल, सुनील को ये शक था कि द्रौपदी का किसी और के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़े होते रहते थे. और इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया की सुनील ने द्रौपदी की हत्या ही कर दी