Monday, Dec 15 2025 | Time 21:55 Hrs(IST)
देश-विदेश


New Parliament: नई इमारत में आज से संसद की कार्यवाही हो जाएगी शुरू

10 दिसंबर 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी थी आधारशिला
New Parliament: नई इमारत में आज से संसद की कार्यवाही हो जाएगी शुरू
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी सांसद आज प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही आज से संसद की नई इमारत में सारे काम-काज शुरू हो जाएंगे. दोपहर 1:15 बजे लोकसभा जबकि 2:15 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी. संसद भवन की नई इमारत में शुरूआत को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. बता दें, कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था इसमें की गई है. आइए आपको बताते है. देश के इस नए संसद भवन के निर्माण कार्य में कितनी लागतें लगी है... 

 

10 सितंबर 2020 को पीएम ने रखी थी आधारशिला

आपको बता दें, नए संसद भवन तीन साल से भी कम समय में बनकर तैयार हो गया है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को रखी थी. वहीं पीएम ने इसी साल के मई महीने में नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. 

 

अत्याधुनिक तकनीकों से तैयार है इमारत, बैठ सकते है इतने सदस्य

संसद भवन की चार मंजिला ये नई इमारत त्रिकोणीय आकार में 64,500 वर्ग मीटर में फैली हुई है. अगर क्षेत्र की दृष्टि से देखा जाए तो यह पुराने संसद भवन से करीब 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. नई इमारत को कई अत्याधुनिक तकनीकों से तैयार किया गया है. इस भवन पर भूकंप जैसी प्रकृति आपदा का भी तनिक असर नहीं होगा. बता दें, संसद की नई विशाल इमारत के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ पाएंगे. इसके अलावे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होने की स्थिति में कुल 1280 सदस्य लोकसभा कक्ष में एक साथ बैठ सकते हैं. 

 


 

971 करोड़ रुपये का था प्रोजेक्ट, बाद में बढ़ी निर्माण की लागत 

जब नए संसद भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी, तो उस वक्त इस प्रोजेक्ट को Tata Projects को दिया गया था वहीं इसके निर्माण में आने वाली अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये तय की गई थी. नए संसद भवन की इमारत का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स ने काफी तेजी से शुरू की थी लेकिन इसी बीच इसकी लागत में 200 करोड़ रुपये और बढ़ने की जानकारी निर्माण कार्य के शुरू होने के दो साल बाद जनवरी 2022 में साझा की गई. स्टील और अन्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कार्यों ने इसका बजट बढ़ाने का काम किया. इसमें मॉर्डन ऑडियो-वीडियो विजुअल सिस्टम, सांसदों की टेबल पर टैबलेट जैसी चीजों ने खर्च में बढ़ोतरी में बड़ा रोल निभाया. 

 

सूत्रों के अनुसार, 200 करोड़ की वृद्धि के बाद CPWD (सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट) ने संसद भवन का बजट 1200 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद भी जताई थी. वहीं करीब 1200 करोड़ रुपये की संसद भवन की नई इमारत अब अपने काम को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से बनकर तैयार है इसके साथ ही नई इमारत में आज यानी कि 19 सितंबर 2023 से संसद की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. 


 
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.